पड़रुआ ग्राम में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका ने प्रेमी को भाई के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट


मध्य प्रदेश,,
के सागर जिले के बंडा में बीते दिनों 12 जनवरी को हुए कत्ल का अब पुलिस ने पर्दा पास कर दिया है अब ऐसे में प्रेमी हत्यारे का पर्दा पास हो चुका है और उसे हिरासत में ले लिया है। बीते दिनों 12 जनवरी को बंडा के बहरोल थाना अंतर्गत ग्राम पड़रुआ के तालाब के बोर में सब मिलने की सूचना मिलने पर शहर में हलचल मच रही थी।

बही आज बंडा SDOP शिखा सोनी ने प्रेस concoring के माध्यम से पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
एसडीओपी। ने बताया कि गांव के ही रहने वाली आदीवासी महिला सविता के तुलसीराम प्रजापति का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बही 11 जानवरी को उसे खेत पर मिलने बुलाया और जैसे ही तुलसीराम प्रजापति उससे मिलने आया तो उसने पेट में चाकू धोस दिया घायल अवस्था में तुलसीराम भागने लगा तो भाई हल्के से मरने को कहा तो भाई ने पत्थर से हमला कर दिया।



बह जमीन पर गिर गया तो सविता आदिवासी ने उस के गले पर तीन से चार बार हमला कर दिया। और प्रेमी कि मौके पर मौत हो गई। सविता अपने भाई की मदत से उसे के सव को बोरी मैं भरकर तलाव मै फिकबा दिया।
जब बंडा ने पुलिस सबिता आदीवासी से पूछ ताछ की तो बड़ी मुसकत से उस ने पूरी घटना का किस्सा खोल डाला।
पुलिस ने अब दोनों आरोपी में को हिरासत में लेकर  कत्ल का खुलासा किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post