बही आज बंडा SDOP शिखा सोनी ने प्रेस concoring के माध्यम से पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
एसडीओपी। ने बताया कि गांव के ही रहने वाली आदीवासी महिला सविता के तुलसीराम प्रजापति का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बही 11 जानवरी को उसे खेत पर मिलने बुलाया और जैसे ही तुलसीराम प्रजापति उससे मिलने आया तो उसने पेट में चाकू धोस दिया घायल अवस्था में तुलसीराम भागने लगा तो भाई हल्के से मरने को कहा तो भाई ने पत्थर से हमला कर दिया।
बह जमीन पर गिर गया तो सविता आदिवासी ने उस के गले पर तीन से चार बार हमला कर दिया। और प्रेमी कि मौके पर मौत हो गई। सविता अपने भाई की मदत से उसे के सव को बोरी मैं भरकर तलाव मै फिकबा दिया।
जब बंडा ने पुलिस सबिता आदीवासी से पूछ ताछ की तो बड़ी मुसकत से उस ने पूरी घटना का किस्सा खोल डाला।
पुलिस ने अब दोनों आरोपी में को हिरासत में लेकर कत्ल का खुलासा किया है
Tags:
#sagarNews#Hindinews#