दरअसल यह खबर सागर जिले की बंडा तहसील से जुडी है। जहां पर शिक्षा व्यवस्था में दिखा बड़ा असर वही पर शिक्षित विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार पहुंचे उल्दन शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने शिक्षकों वा छात्र-छात्राओं से विधायक जी ने कि स्कूल व्यवस्था और परीक्षा के संबंध में की बातचीत।
बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लंबरदार जी एक शिक्षित विधायक होने के साथ-साथ एक शिक्षक भी रहे हैं।वहीं पर आपको बता दें कि विधायक जी ने पहले कई सालों तक सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं दी है।
बंडा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्मित विधायक जी भारी महुआ तो से विजय हुए थे। वहीं पर जनता ने अपना मत देकर एक शिक्षित विधायक चुना वही असर आज बंडा क्षेत्र की जनता को देखने को मिल रहा है।
वहीं पर बंडा क्षेत्र की जनता ने हमारे संवाददाता से वार्तालाप के दौरान बताया कि विधायक जन सेवक के साथ-साथ एक शिक्षित विधायक हैं।वहीं पर बंडा क्षेत्र की जनता ने बताया विधायक तो वीरेंद्र भैया आज बने हैं। लेकिन विधायक ना बने होने पर भी जन सेवा में सबसे आगे हाथ वीरेंद्र भैया का सदैव होता था।और आज भी है।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#