रिश्ते को चूर-चूर कर देने वाली घटना सामने आई है।नाना को जवानी का नशा इस कदर छाया की अपनी ही नाबालिक नातन के साथ किया दुष्कर्म

।          पुलिस थाना बटियागढ़ जिला दमोह एमपी
यह मामला जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जहां पर रिश्ते में नाना ने हीं अपनी 14 वर्षीय नातन के साथ रेप कर दिया।लगता है। नाना को बुढ़ापे में जवानी का रुतबा छाया हैं।यह घटना क्रम 31 जनवरी 2024 का बताया जा रहा है। लेकिन मासूम नाबालिक की मां ने पारिवारिक कारणों के चलते पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन फिर मां ने हिम्मत दिखाई और अपनी बेटी के साथ हुए। दुष्कर्म  की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दी मामला दर्ज होने के बाद 24 घंटे के भीतर ही,पुलिस ने आरोपी नाना को घर दाबोचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376  पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नाबालिक पीड़ित ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया तब जाकर फरियादी मां नाबालिक पीड़ता को लेकर 15 मार्च 2024 को बटियागढ़ थाना पहुंची बटियागढ़ थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी जी ने बताया कि मासूम की मां बटियागढ़ थाना में आरोपीय नाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने पहुंची थी फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाशी शुरू की और शनिवार सुबह आरोपी को बटियागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post