गाली बाज़ खनिज अधिकारी पर कार्रवाई के संबंध में भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेड जा कर सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन!
विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक ज्ञापन दे रहे हैं यदि कार्यवाही नहीं तो, होगा उग्र आंदोलन
सागर।भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अनित पंड्या के द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला पर बनाए गए फर्जी प्रकरण को लेकर पत्रकार लगातार आवाज उठा रहे थे। इसी बीच अब सागर के विभिन्न संगठन ने पत्रकारों की आवाज बुलंद करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यदि पत्रकार मुकुल शुक्ला पर बनाए गए प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं होती एवं खनिज अधिकारी अनित पंड्या पर मामला दर्ज नहीं होता है तो सागर में उग्र आंदोलन होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन, जमकर की नारेबाजी
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भीम आर्मी द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। खनिज अधिकारी अनित पंड्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भीम आर्मी के पदाधिकारी ने कहा कि सागर में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है आए दिन फर्जी प्रकरण दर्ज किया जा रहे हैं। पत्रकार मुकुल शुक्ला पर हुए फर्जी प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए एवं खनिज अधिकारी पर मामला दर्ज हो।
व्यापारी महासंघ ने दिया समर्थन पत्र
जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शिखर कोठिया ने पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी ने की अभद्रता एवं एक पक्षीय के मामले की घोर निंदा करते हुए आंदोलन में पहुंचकर समर्थन किया एवं खनिज अधिकारी अनित पंड्या पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कार्यवाही की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंच कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की खनिज अधिकारी अनित पंड्या द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ जो मारपीट झूमा झटकी कर गाली गलौज की गई है उसको लेकर पत्रकार की ओर से एफआईआर दर्ज हो एवं अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो जिसके द्वारा फर्जी प्रकरण दर्ज कराया गया है। कांग्रेस के पूर्व सचिव पूर्व युवा अध्यक्ष चैतन्य कुमार पांडे द्वारा भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खनिज अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन कार्यवाही की मांग
पत्रकार मुकुल शुक्ला पर दर्ज हुए फर्जी प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा और उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच कर खनिज अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीके सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।
अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा भी पहुंची ज्ञापन देने
धर्मेंद्र कुशवाहा प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्ट कार्यालय में जाकर दिया गया। ज्ञापन में खनिज अधिकारी अनित पंड्या पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उक्त मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने आंदोलन की बात कही गई।
प्रशासन पत्रकारों पर फर्जी प्रकरण दर्ज न करें - पप्पू तिवारी
शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने सर्व समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में सौंपा।ज्ञापन के दौरान पप्पू तिवारी ने कहा कि पत्रकारों पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर प्रशासन दबाव बनाना बंद करे यदि पत्रकार आम लोगों की आवाज उठाते हैं तो आम लोग भी पत्रकारों के साथ हैं और यदि हम लोग शांत हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि हम लोग कुछ नहीं कर सकते,सागर के लोग ने बड़े-बड़े आंदोलन कर यह बता दिया है कि हम क्या कर सकते हैं यदि प्रशासन नहीं सुनता तो हम उग्र आंदोलन करेंगे हमारी प्रमुख मांग है कि खनिज अधिकारी अनित पंड्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो एवं पत्रकार मुकुल शुक्ला पर बनाए गए मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे ने भी पत्रकारों का समर्थन करते हुए आंदोलन में शामिलहुए।
पत्रकारों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को दिया ज्ञापन
पत्रकारों पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर नाराज पत्रकारों द्वारा बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जाकर जमकर नारीबाजी करते हुए महापुरुष की प्रतिमा को ज्ञापन सोपा और कहा कि प्रशासन मूकदर्शक बन गया है जिसके कारण आज हम हमारे महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग कर रहे हैं क्योंकि आज जो लोग वर्तमान में जिंदा है वह नहीं सुन रहे।
बंडा सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हिंडोरिया के नेतृत्व में एवं उनके आह्वान पर क्षेत्र की सर्वसमाज के अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से सागर पहुंचकर सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि अगर पत्रकारों के साथ ही ऐसी निंदनीय हरकतें अधिकारी करने लगेंगे तो निश्चित रूप से यह घोर निंदनीय अपराध है हम सभी समाजों से आये प्रतिनिधि मांग करते हैं कि पत्रकार को न्याय दिया जाए एवं अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कराई जाए साथ ही बंडा क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की जांच के साथ ही जिला अधिकारी के पूरे कार्यकाल की निष्पक्ष जांच करायी जाकर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये ज्ञापन में कहा गया है कि अतिशीघ्र न्याय नहीं मिला तो सभी समाजे मिलकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज से जिला से उपस्थित लोग सुरेंद्र सुहाने पप्पू तिवारी सुधीर यादव सिद्धार्थ बामोरा अशोक कुशवाहा अभिषेक गौर लोकेश तिवारी गडर माखनलाल सोनी चैतन्य पांडे श्याम करवरिया अवधेश शर्मा रामगोपाल गोस्वामी आदेश शुक्ला विनोद तिवारी सेसई संतोष मिश्रा राजपूत समाज से धर्मेंद्र सिंह परासिया भूपेंद्र सिंह सिगदौनी देवप्रशांत सिंह यादव समाज से कपिल यादव संतोष यादव प्रवेंद्र यादव लोधी समाज से जनपद अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लंबरदार समाज के अध्यक्ष कल्याण सिंह मगरधा रजक समाज से सतीश राजक सेन समाज से सोनू सेन पटेल कुशवाहा समाज से एडवोकेट कुंज बिहारी पटेल साहू समाज से कैलाश साहू नारायण साहू मुस्लिम समुदाय से अनीश कुरेशी अनवर खान अहिरवार समाज से गोपाल अहिरवार सहित सभी समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे
विधायक लारिया ने क्षेत्र विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु एमपीआरडीसी प्रबंध संचालक से भोपाल में की भेंट
सागर।नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान म.प्र.सड़क विकास निगम लिमि. भोपाल के प्रबंध संचालक भारत यादव से भेंट कर नरयावली विधानसभा में सेतु बंधन योजना अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य को पुनरीक्षित फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने के लिए एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से ढाना तक फोर लाइन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराए जाने के संबंध में भेंट कर चर्चा की।विधायक लारिया ने कहा कि इन परियोजनाओं के निर्माण से नरयावली सहित सागर जिले के विभिन्न हिस्सों के मध्य आवागमन में सुविधा के साथ यातायात का दबाव भी कम होगा। जिस पर प्रबंध संचालक श्री यादव ने विधायक लारिया को आश्वस्त किया कि नरयावली क्षेत्र के जन विकास के कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत कराया जाएगा।
फोटो -- 18
++++++++++++++++++++++++++
महेश मासाब का निधन, गांव में शोक की लहर, पुत्र ने दी मुखाग्नि
जरूवाखेड़ा(सागर)।चांदामऊ सरपंच श्रीराम आठिया रामस्वरूप आठिया शिक्षक के भाई महेश मासाब का निधन हो गया था।अंतिम संस्कार कल प्रातः 9 बजे चांदामऊ में होगा। महेश शिक्षक चांदामऊ में ही नौकरी करते थे,ग्राम में उनका अच्छा व्यवहार और अच्छा परिवार का व्यवहार जिसके कारण उनके छोटे भाई श्री राम सरपंच ने और उनके भाई रामस्वरूप शिक्षक जो वर्तमान में जालंधर में हैं महेश शिक्षण लंबी बीमारी के कारण उनका देहांत हो गया।अंतिम संस्कार कल 9 बजे होगा पूरे ग्राम में दुख की लहर है और विभाग के शिक्षकों अच्छे संबंध होने के कारण सभी ने दुख प्रकट किया। कल पूरी रीती रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरे ग्राम के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अखाड़े और ढोल बाजे के साथ अंतिम संस्कार हुआ, उनके बड़े लड़के ने अंतिम संस्कार के मुखाग्नि दी।
फोटो -- 19
Tags:
#hindi #aandolan