ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक
सागर की उपनगरिये मकरोनिया में रजाखेड़ी स्थित शराब दुकान के ठीक सामने पीलाई जा रही है शराब जहाँ पर एक ओर प्रदेश के मुखिया द्वारा शराब अहाताओ पर रोक लगाई गई थी लेकिन अब मिनी आहाता खुलने चालू हो गए है आप मकरोनिया के किसी भी शराब दुकान पर जाएंगे तो आप इतनी अच्छी सुबिधा मिलेगी की वही पर डिस्पोजल वही पर खाने की व्यवस्था और वही पर पानी पाउच मतलब सभी व्यवस्थाओं का आनंद वही खड़े खड़े ले सकते है