मकरोनिया वासियो को ओवर ब्रिज की सौगात देकर अंधेरे में छोड़ दिया मकरोनिया ओवर ब्रिज

मकरोनिया वासियो को ओवर ब्रिज की सौगात देकर अंधेरे में छोड़ दिया मकरोनिया ओवर ब्रिज मकरोनिया वासियो को ओवर ब्रिज की सौगात देकर अंधेरे में छोड़ दिया मकरोनिया ओवर ब्रिज

सागर की उपगरिये मकरोनिया में दीपाली होटल से लेकर पैराडाइज होटल तक ओवर ब्रिज बना है ये सभी यात्रियों और मकरोनिया वासियो के लिए अच्छी सौगात है लेकिन ब्रिज पर लगभग लगभग 20 से 50 स्ट्रीट लाइट लगी हुई जो कि ओवर ब्रिज को शोभायमान करती है लेकिन आज की तारीख में 4 स्ट्रीट लाइट बस जल रही बाकी स्ट्रीट लाइट भ्रस्टाचार का शिकार हो गई अब इसी बीच एक मंत्री जी का निवास पड़ता है और इसी ओवर ब्रिज से कई नेताओं का आना जाना होता है अब देखना ये होगा कि इन स्ट्रीट लाइटो की मरम्मत कब तक होती है

Post a Comment

Previous Post Next Post