बंडा ।के ग्राम पंचायत हनौता पटकुई में चोरों के हौसले हुए बुलंद। 25 जनवरी की रात को टैंकर हुआ चोरी।।

पंचायत का चोरी का टैंक्कर लेने वाले अंकित ने खोला राकेश तिवारी का किस्सा। राकेश तिवारी को ठहराया गुनेगार 

 यह खबर सागर जिले की बंडा। तहसील से जुडी है।जहा पर ग्राम पंचायत हनौता पटकुई  सरपंच अर्जुन सिंह के सुपुत्र अजय लोधी जी द्वारा बताया गया की बड़ी मशक्कत के बाद  टैक्कर चोर कर्रापुर  के थोड़े पीछे   कुटीरो पर अंकित के घर रखा मिला में कलर करवाते वक्त पकड़ा गया वहीं पर टैक्कर लेने वाले व्यक्ति  अंकित ने बताया की यह टैक्कर आप ही के गांव के भोला तिवारी के सापुत्र राकेश तिवारी द्वारा मुझे यह टैक्कर  बेचा गया था 25 जनवरी की रात को

पंचायत का सहकारी टैक्कर,चुराने मैं तिवारी जी रहे आसफल 
हनोता, सरपंच प्रतिनिधि श्री अर्जुन सिंह लोधी जी के द्वारा रविवार को बंडा थाने में टैंकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई उन्होंने बताया कि 25 जनवरी कि रात को  टैंक्कर निर्माण बाउंड्री के पीछे रखा हुआ था। जब टैंकर की जरूरत पड़ी तब टैंकर लेने  ड्राइवर गया  तब तक चोरो  द्वारा टैंकर को चोरी कर कर ले जा चुके थे। पंचायत में ढूंढने के बाद टैंकर का कोई पता नहीं चला।

Post a Comment

Previous Post Next Post