सागर ।की बंडा तहसील फिर से सुर्खियों में हनोता पटकुई ग्राम पंचायत का टैंकर हुआ चोरी

।                         पुलिस थाना बंडा
सागर। दरअसल सागर  जिले की बंडा तहसील हमेशा  सुर्खियों  मैं बनी रहती है ।एक मामले के बाद एक मामला निकलकर आते रहते है। वहीं पर आपको बता दें कि ग्राम पंचायत  हनोता पटकुई  का चोरी का  मामला सामने आया है ।जहां पर 25 जनवरी की रात को टैंक्कर निर्माण बाउंड्री के पीछे रखा हुआ था ।वहीं पर चोरों द्वारा टैंक्कर को चोरी कर लिया गया।

हनोता, सरपंच प्रतिनिधि श्री अर्जुन सिंह लोधी जी के द्वारा रविवार को बंडा थाने में टैंकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई उन्होंने बताया कि 25 जनवरी कि रात को  टैंक्कर निर्माण बाउंड्री के पीछे रखा हुआ था। जब टैंकर की जरूरत पड़ी तब टैंकर लेने  ड्राइवर गया  तब तक चोरो  द्वारा टैंकर को चोरी कर कर ले जा चुके थे। पंचायत में ढूंढने के बाद टैंकर का कोई पता नहीं चला।

Post a Comment

Previous Post Next Post