Reporter Pradeep Jatav
जबलपुर। मैं गरीब समोसे वाले के ठेले पर चला नगर निगम का बुल्लोजार। मध्य प्रदेश के नवनिर्मित है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी का बुलडोजर थम नहीं है। कभी घरों पर तो कभी दुकानों पर बुलडोजर चलना रुका नहीं है।इसका सिर्फ कसूर इतना है कि यह सड़क किनारे ठेला लगाता था नगर निगम उस समय जालिम बन गया जिस समय ठेला नहीं लगाया था अपने घर के सामने रखे था नगर निगम आया और ठेले को सड़क पर खींच के लाया और बड़े आराम से रंगदारी भरे अंदाज से गरीब का ठेला तोड़ दिया बुलडोजर चला दिया डॉक्टर मोहन सरकार की यह ना इन सफी का किस्सा जबलपुर नगर निगम से जुड़ा है दरअसल सुपर मार्केट से लेकर लालगंज तक 200 से ज्यादा की तादाद में नगर निगम और पुलिस का कतला रोड पर निकला है कोतवाली थाने के सामने अंकित साहू अमन साहू अभिराज साहू ₹10 के 4 समोसे बेचते थे। और अपना परिवार चलाते थे ।
वहां ठेला लगाते थे और ठेला भी सड़क किनारे नहीं लगाया था। लेकिन उनके घर के बाजू उनका ठेला खड़ा था नगर निगम वाले आए और ठेला को सड़क पर लेआए और बुलडोजर चला दिया सही काम किया नगर निगम वालों ने
मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मोदी और मोहन क्योंकि गरीबों ने इन्हें वोट देकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनाया और सरकार गरीब वोटरों का अहसान चुका रही है इन के ठेले तोड़कर ईनाम दे रही है। धन्य है ये बुलडोजर गरीबों पर चलता है रसुको पर नहीं।