नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री राम कथा महा महोत्सव 14 जनवरी को यजमान एवं यज्ञ समिति के द्वारा यज्ञ विधान के अनुरूप प्रायश्चित स्नान का आयोजन हुआ।

Reporter Pradeep Jatav 
सागर। 15 जनवरी को महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा का आयोजन श्री राम बाग मंदिर बड़ा बाजार से सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होगी जो नगर के मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल प्रस्तावित राम मंदिर संजय ड्राइव पर पहुंचेगी यह आयोजन श्री अयोध्या धाम आयोजन के उपलक्ष में आयोजित हो रहा है।

संभाग का एक बड़ा आयोजन इससे कहा जा सकता है। संत समागम के साथ भक्तों की भीड़ आयोजन के पूर्व से उमड़ रही है। इस आयोजन में नव कुण्डीय महायज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा सुंदर और मनमोहक झाड़ियां प्रांगण में स्थापित की गई है। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र है। 22 जनवरी को महायज्ञ प्रांगण में दीपावली महोत्सव मनाया जाएगा भगवान राम की आराधना पूजा गुरुदेव किशोर दास जी महाराज की परम सानिध्य में होगी सभी राम भक्त ऐसे महा महोत्सव की सहभागी बने ऐसा आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन के संबंध में 
मैं जानकारी देते हुए पंडित राजेंद्र तिवारी ने बताया कि दिव्या और भव्य आयोजन भक्तों की सेवा समर्पण की बाद सुख समृद्धि और यश नाम वैभव का प्रतिफल देगी उन्होंने कहा कि इस महा महोत्सव में भागीदार होने वाले मानव जन्म को सार्थक करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post