रिपोर्टर प्रदीप जाटव
नई दिल्ली (एजेंसी) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि इंडियन अम्मार्ड फोर्स दुनिया कीसर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है युद्ध की एफ चुनौतियों का सामना करने के लिए बदलते समय के साथ इंडियन अम्मार्ड फोर्स में भी बदलाव आया है।BR चौधरी ने यह बात रविवार को दिल्ली कैट के मानेकशॉ सेन्टर आयोजित आठ वे सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में कहीं हैं
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के नेतृत्व और दूरदर्शिता के ही आज अमार्ड की नींव रखी थी ।आज का दिन उन सभी पूर्व सैनिकों याद करने का भी है। दिन है ।जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए हमारी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।