Indian Ammard,फोर्स दुनिया की बेस्ट फोर्स में से एक है एयर फोर्स चीप वी आर चौधरी बोले हमें विदेशी मदद पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।

रिपोर्टर प्रदीप जाटव 
नई दिल्ली (एजेंसी) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि इंडियन अम्मार्ड फोर्स दुनिया की
सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है युद्ध की एफ चुनौतियों का सामना करने के लिए बदलते समय के साथ इंडियन अम्मार्ड फोर्स में भी बदलाव आया है।BR चौधरी ने यह बात रविवार को दिल्ली कैट के मानेकशॉ सेन्टर आयोजित आठ वे सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में कहीं हैं
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के नेतृत्व और दूरदर्शिता के ही आज अमार्ड की नींव रखी थी ।आज का दिन उन सभी पूर्व सैनिकों याद करने का भी है। दिन है ।जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए हमारी संवेदना और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post