पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी मोहन राज में बीजेपी के कार्यकर्ता की गुंडागर्दी का नतीजा सामने आया है।

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी मोहन राज में बीजेपी के कार्यकर्ता की गुंडागर्दी का नतीजा सामने आया है।

पत्रकारिता एवं समाज सेवा करना होगा मुश्किल
झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं जानसे करने का ऑडियो हुआ वायरल
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से से जुड़े कार्यकर्ता की काली कर टूते सामने आईं हैं।
।                  सचिव प्रतिनिधि ऋषभ जैन। 
बंडा- वर्तमान में राजनीति विरोधाभास की हो गई है अब राजनीतिक लोग हावी होते नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं यह सत्ता का असर है l सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी पार्टी के नेता परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग अब पत्रकारों एवं समाज सेवियों को डराने धमकाने लगे हैं l इतना ही नहीं जो उनकी बात नहीं मानता उन पर एस सी एस टी के तहत मामला दर्ज करने की भी धमकी देते हैं साथ ही बसों से कुचलवाने की भी धमकी देते हैं l पत्रकारों और समाज सेवियों को अब यह सोचना होगा कि अगर आप गरीबों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने या अनियमितताएं उजागर करने का कार्य करेंगे तो आपको अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ सकता है.
ऐसा ही एक ताजा मामला सागर जिले की बंडा विधानसभा से सामने आया है जहा पर एक सचिव प्रतिनिधि ऋषभ जैन  द्वारा पत्रकार हेमराज लोधी को झूठे मामले मे फसाने जान से मारने एवं गंदी गंदी गालियां दी गई साथ ही एस पी, कलेक्टर को भी आप शब्दों का प्रयोग किया गया l जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
।                               आवेदन                          
पत्रकार को जान से मारने का ऑडियो हुआ वायरस
वायरल ऑडियो पत्रकार हेमराज लोधी को मिला तो उन्होंने अनु विभागीय अधिकारी पुलिस को शिकायत पत्र के साथ ऑडियो की सीडी देकर मामला दर्ज किए जाने की मांग की
हेमराज लोधी ने बताया कि वायरल होने वाला ऑडियो सीताराम ठाकुर और सचिव प्रतिनिधि ऋषभ जैन का है.जो वर्तमान में टागिया ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं l ऋषभ जैन द्वारा सीताराम ठाकुर के मोबाइल पर फोन किया गया था

सोचने वाली बात तो यह है कि क्या भाजपा सरकार में पत्रकारों एवं समाज सेवायों पर झूठे मामले दर्ज होते रहेंगे या फिर  झूठे मामले दर्ज कराने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post