यह खबर
बंडा की ग्राम पंचायत बमूरा भेड़ा से जड़ी है।जहां पर होली के पावन अवसर पर ग्रामीणो मैं दिखा उत्साह ।
भारतीय संस्कृति और प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला भारतीय त्योहार होली एक विशिष्ट त्यौहार माना जाता है।भैगा हारो अगर बुंदेलखंड की बात करी जाए तो होली में फागों में ढोलक नगाड़े और झूला तासे पर ठुमका लगावे को तो रवैया देखबे मिल जाते ग्रामीण क्षेत्र की होली ब्रज की होली से काम नहीं होती
गाव की गलियों से निकली मस्तानों की टोली, उड़ा रंग-गुलाल, मस्ती में झूम उठे ग्रामीण लोग
बंडा के ग्राम पंचायत में रंगों का त्योहार होली रविवार रात होलिका दहन के साथ ही शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही युवाओं की टोलियां गांव की गलियों में घूम रही हैं और एक-दूसरे को जमकर रंग-गुलाल लगाकर होली का हुड़दंग कर रही हैं। हर तरफ खुशी और उल्लास नजर आ रहा है।और उसी उल्लास में पूरी पंचायत रंगा नजर आ रहा है। इस बार की होली खास है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#