खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहकारी। जिला अध्यक्ष माखन सिंह राय जी
बलदेव शास्त्री जी ने बताया हिंदू धर्म का मतलब देश को एकजुट करना देश के हित में कार्य करना ही हिन्दू धर्म है।
सागर से (प्रदीप कुमार) यह खबर सागर जिले के ग्राम बासा तोड़ा से जुड़ी है। जहां पर भव्य कथा का आयोजन एवं महा यज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम के सहयोगी समस्त ग्रामवासी एवं खंगार क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष माखन सिंह राय जी सहसंयोगी जी ने बताया कथा का आयोजन एव 51 कुंडीय श्री रामनाम कथा 13 मई से 22मई को समाप्त किया जाए गा।
नरयावाली क्षेत्र के ग्राम बास तोड़ा में 51 कुंडीय श्री रामनाम महायज्ञ एवं राम कथा का किया गया आयोजन
खंगार क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष माखन सिंह राय ने बताया वीरांगना सहोदरा बाई राय के जन्म अवसर पर राम कथा का आयोजन गया है । वहीं पर राय ने बताया खगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह सहकारी जी के नेतृत्व करें कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य भेदभाव या जातिवाद फैलाना नहीं है वहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कप्तान से सहकारी जी ने बताया वीरांगना सुभद्राबाई राय जी के उस महाबली दान को बुलाया नहीं जा सकता उनके जन्म अवसर पर भगवान श्री राम जी की कथा का आयोजन हो रहा है मेरा सौभाग्य है कि मुझे सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।
क्षतिये खंगार समाज के जिला अध्यक्ष श्री माखन सिंह राय जी कथा के सहसंयो जी ने बताया कथा का आयोजन ग्राम बासा तोड़ा में ग्राम वासियों की सहमति से किया जा रहा है।
अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री का हुआ आगमन
इस आयोजन में अतिथि के रूप में 45 साल से विधायक पंडित श्री गोपाल भार्गव जी का आयोजन भी आज हुआ है।
बलराम शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी जी को राम लक्ष्मण का स्वरूप बताते हुए कहा अगर योगी और मोदी ना होते तो आज 700 साल पुराना श्री अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अधूरा ही रह जाता सनातन धर्म और हिंदुओं के लिए राम मंदिर बड़े ही गर्व और वैभव की बात है। जो अन्य सरकारे 70 साल के कार्यकाल में नहीं कर पाए वह कार्य मोदी जी द्वारा पूर्ण किया गया है।
बलराम शास्त्री जी ने बताया हिंदू धर्म का मतलब सिर्फ एक धर्म के व्यक्ति से नहीं है हमारा संबंध तो भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक प्रत्येक व्यक्ति से है चाहे वह किसी भी धर्म या जाति विशेष का हो जब भगवान श्री राम जी व्यक्तिगत भेदभाव नहीं करते तो हम किस चीज का भेदभाव करेंगे शास्त्री जी ने आगे बताया यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे ग्राम बासा तोड़ा में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस कथा में अतिथि के रूप में तमाम शास्त्री महाराज जी आयोजन हुआ है एवं भाजपा से विधायक पंडित श्री गोपाल भार्गव जी का बासा तोड़ा में कथा यापन करने के लिए उनका भी आगमन हुआ है।
कथायापन करते श्रद्धालुओं ने भी बताया बासा तोड़ा एक धार्मिक स्थल धार्मिक नगरी कहा जाने वाला वीरांगना सुभद्राबाई जी की नगरी है इस स्थल पर आने से दुनिया के सारे दुख दर्द दूर हो जाने जैसे एहसास होता है धार्मिक स्थल पर भव्य मेला का भी जनसेलाभ देखने को मिला