बंडा की सड़कों पर छाया सन्नाटा गर्मी का दिखा असर।मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी।
दोपहर 12:00 बजे बंड़ा तहसील का नजारा
बंडा से (प्रदीप कुमार,)यह खबर सागर जिले की बंडा तहसील से जुड़ी है। जहां पर बंडा क्षेत्र में कल 25 तारीख को गर्मी का असर दिखाई दिया इन दिनों गर्मी का सीजन चल रहा है और गर्मी बढ़ते क्रम में ही बढ़ती चली जा रही है घटने का नाम नहीं ले रही है गर्म हवाएं एवम गर्मी का टेंपरेचर काफी बढ़ रहा है। कल बंडा क्षेत्र में 12:00 बजे के बाद क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ रहा लोगों ने बताया पिछले साल के मुताबिक इस साल काफी गर्मी गर्म हवाएं चल रहे हैं इस कारण से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है इसलिए लोगों का आना-जाना काम हो जाता है। वहीं पर बंडा क्षेत्र में गाने के जूस ठेले वालो की कम संख्या में दिखाइ दिये वैसे तो प्रत्येक चौराहे पर गाने का जूस का ठेला लगा रहता है। 25 तारीख को ना ही ठेले वाले नहीं लोग कम संख्या में नजर आए छोटू गाने जूस वाले ने बताया इस वर्ष तापमान अधिक रह रहा इसलिए ठेला को शाम के टाइम लगाते हैं।क्योंकि सुबह 12:00 के बाद लोगों का आना-जाना काम हो जाता है इसलिए हम लोग शाम के 3:00 बजे लोगों का आना-जाना चालू हो जाता है इस समय पर हम लोग भी ठेला लगाते हैं।
पिछले 20 सालों में दुनिया के 36 देशों में पेड़ों की संख्या बढ़ी है. यानी जंगल बढ़े हैं. लेकिन जंगलों की कटाई भी बहुत हुई है. नए जंगल पुराने जंगलों की जगह नहीं ले सकते. क्योंकि नए जंगल इतना फायदा नहीं पहुंचा पाते जितना पुराने पहुंचाते हैं.
हमें पता है कि जंगलों की कटाई एक बड़ी समस्या है. ये लगातार बढ़ती जा रही है. सालों से सैटेलाइट्स इनकी कटाई पर नजर रख रहे हैं. लेकिन अगल सवाल ये उठता है कि नए जंगल कितने पैदा हो रहे हैं? आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में 36 ऐसे देश हैं, जहां पर पेड़ों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. भला हो यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और WRI की डेटा स्टडी का. जिन्होंने इसका पूरा लेखा-जोखा बनाकर रखा है.
इस साल पिछले वर्ष की तुलना में गर्मी का तापमान काफी अधिक दिखाई दे रहा है इस वर्ष 43 से 45 डिग्री तापमान पहुंच चुका है। क्योंकि पूरे देश में गर्मी का असर छाया हुआ है देश में पेड़ों की संख्या काफी कम होती चली जा रही है इस कारण से गर्मी बढ़ते क्रम मैं चली जा रही है।