। मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के
बरोदिया नोनागिर में एक हत्या और एक युवती की संदिग्ध मौत ने राजनेतिक सियासत गर्मा दी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अपनी मुंह बोली भांजी की मौत और उसके चाचा की हत्या में पीड़ित परिवार से मिलने आए और प्रशासन सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को दलित और महिला विरोधी बताया। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ितो से मिलने पहुंचे और घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने फोन से पीड़ित परिवार की राहुल गांधी से चर्चा कराई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए मोहन सरकार को घेरा है. साथ ही सवाल किया है कि क्या दलित होना गुनाह है? वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधाउन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश "जंगलराज" की पराकाष्टा को पार कर चुका है। दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों पर अन्याय, किसानों के साथ कुठाराघात, व्यापारी वर्ग के साथ लूटपाट, हत्याएँ, बलात्कार और सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा घोटाले के मामले हर दिन प्रदेश को कलंकित कर रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री गृहमंत्री के रूप में सबसे कलंकित कार्यकाल के बावजूद, सबक लेने के लिए तैयार नहीं है!
मृतक अंजना अहिरवार के परिवार जन ने बताया अंजना एक परिवार के मुखिया की तरह ही काम घर को चलती थी हमारे लिए अब कोई दूसरा सहारा नहीं बचा है हम चाहते हैं गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए
। एडिशनल एसपी राजीव कुमार
एडिशनल एसपी राजीव कुमार जी ने बताया घटना 25 तारीख की रात की है दो पक्षों में विवाद हुआ था। घायल राजेंद्र अहिरवार और पप्पू रजक इनके बीच में काफी दिनों से यह विवाद चल रहा था पप्पू रजक की उम्र 53 साल और राजेंद्र अहिरवार की उम्र 26 साल का था। 2023 में राजेंद्र अहिरवार और विष्णु अहिरवार ने पप्पू रजक के साथ मारपीट की थी जिसमें पप्पू रजक का हाथ टूट गया था।धारा 326 की इकाई भी हुई थी। और यह दोनों जेल में भी गए थे। आमिर सोहेल और फेजर यह भी नोनागिरी के ही है इनकी घटनाएं पहले भी सामने आई है। और उनकी अपराध को देखते हुए उनके मकान भी तोड़े गए थे और यह लोग राहतगढ़ में रह रहे है। आमिर फजल और सोहेल का 2 तारीख और 13 तारीख को जिला बदल खत्म हुआ है। इनके 13 मामले दर्ज थे। इनका मुकदमा कलेक्टर महोदय के कोर्ट में चल रहा है। पप्पू रजक से पुराने विवाद की चलते Aamir Sohail फेजल और पप्पू रजक तीनों ने मिलकर राजेंद्र अहिरवार के घर जाकर राजेंद्र के ऊपर जानलेवा हमला किया कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी जिसके चलते बीएमसी में भर्ती किया गया उसके बाद राजेंद्र को बीएमसी से डफर कर दिया गया उसके बाद रास्ते में राजेंद्र की मौत हो गई राजेंद्र को पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस के द्वारा घर को लाया जा रहा था इस बीच अंजना ने एंबुलेंस से गिरकर अपनी जान गवा दी
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी ने बीजेपी का निशान सदा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जी ने बीजेपीएन का निशाना सादते हुए कहा मध्य प्रदेश में जंगल राज चल रहा है एससी एसटी के लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है परिवार जन ने सीबीआई जांच की मांग की पटवारी ने आश्वासन भी दिया। जल्द से जल्द सीबीआई जांच भी कराई जाएगी पटवारी जी ने बताया बहुत जल्द राहुल गांधी जी भी का दौरा बड़ोदिया नोनागिरी के लिए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आएंगे। राहुल जी ने कॉल पर पीड़ित परिवार से बात के दौरान पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया जो भी मदद की आवश्यकता होगी कांग्रेस पार्टी आपकी मदद के लिए खड़ी है