श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप एवं संघ सभी सदस्यों ने मिल कर कार्यवाही करने की मांग।

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप एवं संघ सभी सदस्यों ने मिल कर कार्यवाही करने की मांग।
सागर, मै एक दैनिक समाचार के पत्रकार को जनहित से जुड़े मुद्दे पर वार्डवासियो को होने वाली समस्या पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि का ध्यान केंद्रित कराते हुए फोन पर बात करना पार्षद प्रतिनिधि को इस कदर नगवारा गुजरा की उन्होंने पत्रकार को अपनी दंबगता दिखा पहले तो फोन पर डरा धमका अपशब्दो का प्रयोग किया ओर फिर उसके घर पहुँच भी डरा धमकाया जहाँ पूरे मामले मे पीडित पत्रकार साथी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों में खासा रोष देखा जा रहा ओर उन्होंने मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन सौप पीडित पत्रकार के साथ
 दुर्व्यवहार करने वाले भाजपा पार्षद के प्रतिनिधि उनके पति नरेश धानक के खिलाफ करवाई की मांग उठाई है ओर स्पष्ट चेतावनी दी मामले मे पुलिस प्रशासन उचित करवाई नही करता तो पत्रकार संघ के बैनरतलै आगे की लडाई लड़ी जाऎगी पत्रकारो के साथ आए दिन इस तरह की धटना सामने आ रही इसको लेकर भी पत्रकारो मे रोष देखा जा रहा जहाँ जनहित के मुद्दों पर जनप्रतिनिधि जिम्मेदार नुमायदो को आईना दिखाना अब सबसे बड़ा अपराध साबित हो रहा पीडित पत्रकार राजेश पराशर की माने तो उन्होंने तो एक समस्या जिससे लोगो को असुविधा हो रही उस पर नरेश धानक जो की पार्षद प्रतिनिधि है जिनकी पत्नी भाजपा से पार्षद है उन तक अपनी बात पहुँच उसका समाधान हो इसकी कोशिश की थी जिस पर वह भड़क गये ओर उलटा सीधा सुना उन्हें गाली गलौच कर अपमानित किया साथ ही जातिगत भेदभाव के झूठे मामले मे फंसा देने की धमकी भी दी है जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी है जहां उन्हे उनके द्वारा दी गई धमकी पर अप्रिय घटना उनके साथ धटने का अंदेशा है परिवार के लोग भी दहशत में इसके लिए पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज कराते हुए उचित करवाई हो मांग रख न्याय मांगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post