अंधेर नगरी चौपट राजा अब नगर पालिका मकरोनिया मैं अध्यक्ष जी के वार्ड का शमशान घाट भी नहीं है सुरक्षित


जैसा कि कहते है कि जीना इतना आसान नही है लेकिन अब मकरोनिया नगर पालिका की ऐसी व्यवस्था देखकर लगता है कि मरना भी आसान नही है

ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक
सागर की उपनगरीय मकरोनिया के वार्ड क्रमांक 8मे जहा पर पार्षद मीहीलाल है जो की नगर पालिका अध्यक्ष भी है अब सोचने की ये बात है की उन्ही का वार्ड सुरक्षित नहीं है तो और वार्ड तो भगवान भरोसे है आप फोटो में देख सकते है की शमशान घाट दिख रहा है वहा पर जो मुर्दा को जलाने के लिए लोहे के पाइप लगे होते है बो ही गायब है और इस मामले की सूचना भी अध्यक्ष जी के पास भी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई गौरतलब है अभी तक कई मुर्दे जलाए गए इस समशान घाट में लेकिन सब ने अपनी अपनी व्यवस्था की लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ना है और वार्ड पार्षद जो कि स्वयं नगर पालिका अद्यक्ष के द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post