हींग लगे न फिटकरी और रंग चोखो बारिश के पहले पानी ने ही मकरोनिया नगर पालिका के एक वार्ड की पोल खोल दी

हींग लगे न फिटकरी और रंग चोखो
बारिश के पहले पानी ने ही मकरोनिया नगर पालिका के एक वार्ड की पोल खोल दी
सागर उपनगरीय मकरोनिया में विगत कुछ महीनों पहले ही महावीर वार्ड क्रमांक 6 माही कलेक्शन के सामने एक सीसी रोड का निर्माण हुआ था जहाँ पर बारिश के मौसम में पहले पानी मे ही लोगो को परेशानी होंने लगी जहाँ पर घरों में पानी भर रहा है और लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक पुरानी कहावत है हींग लगे न फिटकरी और रंग चोखो ये कहावत आज मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6में सही होती नजर आरही है अब देखना ये होगा लोगो की इन परेशानियों से वार्ड प्रतिनिधि और नगर पालिका अमला कितने जल्दी नई निजात दिलाते क्योकि अभी बारिश की सुरुआत है जब बारिश की सुरुआत में ही लोगो को इतनी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है तो अंत तो भगवान भरोसे ही है
ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक

Post a Comment

Previous Post Next Post