आओगे कब आओगे
जिस्म से जान जुदा होगी क्या तब आओगे
ये आवाज है सागर वासियो की सिटी बसों के लिए
सिटी बसें सागर में चलने लगी है ये सागर वासियो के लिए अच्छी सौगात है लेकिन सिटी बसों का कोई निर्धारित समय न होने के कारण सागर की जनता परेशान है जब यात्रियों से मौके पर बात की गई तो उनका कहना है कभी 30 मिनिट लेट हो जाती है कभी 1 घंटे लेट हो जाती इसलिए ऑफिस का समय नही मिला पाते है और ऑटो से जाना पड़ता है सागर का विकास तेजी से हो रहा लेकिन गौर गीर न होने के कारण बीच मे अड़चने आजाती है ।