पैसा बोलता हैप्रधानमंत्री आवास योजना नाम तो सुना ही होगा....


ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक


ठन ठन की सुनो झनकार ये दुनिया है काला बाजार ये पैसा बोलता है

पुराने गानों की तर्ज पर चल रहा है प्रधानमंत्री आवास का काम


आज प्रधानमंत्री आवास योजना कमाई का सबसे बड़ा साधन बन गई है किसी को इस योजना का लाभ लेना है तो बस उसे कुछ कमीशन देना पड़ेगा रहा आवास योजना के नियम उससे कोई लेना-देना नहीं बस आप कमीशन दो और इस योजना का लाभ लो प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब को जो मकान बनाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं उसके लिए कमीशन देना पड़ता है सरकार पहले ही नियमों में बता देती की कितने पर्सेंट देना पड़ेंगे तो लोगों को आसानी हो जाती मकरोनिया नगर पालिका एवं कर्रापुर नगर परिषद मैं प्रधानमंत्री आवास के नाम पर गरीबों से पैसे वसूली की जा रही है कुछ लोगों को मजबूर होकर 181 नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराना पढ़ रहा है अब आप सोचिए की गरीब की यहां सुनने वाला भी कोई नहीं है अब आप ही बताएं इस योजना में किसका भला हो रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post