बाछलोन ग्राम के स्कूल में चल रही वहां के पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओ की मनमानी

Reporter,  pradeep Jatav
सागर। जनपद अंतर्गत ग्राम बाछलोन के माध्यमिक शाला में शिक्षकों की गजबाई की मनमानी जहां पर आपको बता दें कि वहां की स्कूल के बाहर बड़े शब्दों में लिखा है कि स्कूल खुलने का समय 10:30 बजे से है

जब ग्राम बाछलोन का हमारी टीम ने जायजा लिया तो वहां के स्कूल 10:30 बजे खुले नहीं मिले थे छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर खड़े मिले 10:45 पर दो शिक्षक 10:55 पर एक मैडम आई उस बाद स्कूल खोला गया।
   

लेकिन वहा के मास्टर साहब की एंट्री, बड़े दबंग अंदाज से होती हैं। वहां के ग्राम वासियों ने हमारी टीम को बताया कि यहां की स्कूल कभी भी टाइम पर नहीं खुलती कभी 11:00 बजे कभी 12:00 बजे अपनी मर्जी से मास्टर साहब खोल देते हैं। एक और बड़ी बात बता दें जो ग्रामीणों द्वारा बताई गई की मास्टर साहब स्कूल जब चाहे बंद कर कर चले जाते हैं कोई ठिकाना नहीं होता बंद करने का यहां की व्यवस्थाओं को देखा जाए तो सारी व्यवस्थाएं चरमराई दिखाएं दी। 
अब शिक्षकों को देखकर एक ही बात याद आती है कि अब तो यहां की बादशाह हम ही हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post