Reporter, pradeep Jatav
मध्य प्रदेश । के सागर जिले के बंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बस में एक साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते साइकिल पर सवाल पति-पत्नी की दुखद मौत होंगई घटना में मृत्यु पति पत्नी के बच्चे भी हैं जिंदगी आर्थिक सहायता की मांग की इसे के बाद बंडा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि महिला की मृत्यु अस्पताल में हो चुकी थी फिर भार डॉक्टरों द्वारा रेफर कर दिया गया?बंडा। दरअसल बंडा के ग्राम क्वायला के पास एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल को टक्कर मार दी थी जिसके चलते कल्याण शोर नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी वहीं दीपा बाई शोर को बंडा स्वस्थ केंद्र ले जाया गया था घटना के बाद परिजनों ने जाम लगा दिया घटना की सूचना मिलने पर नजदीक तहसीलदार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे बड़ी समझाया इसके बाद जाम को हटाया गया था एंबुलेंस डॉक्टर नितेश ने बताया महिला की मौत बंडा अस्पताल में हो चुकी थी पब्लिक प्रेशर के कारण रेफर करना पड़ा परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी या ठीक नहीं है इसके चलते एंबुलेंस को बीच से ही वापस करना पड़ा नजदीक स्वस्थ केंद्र पर ही रिफर किया गया