बैतूल । घोड़ा डोंगरी तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अनकावडी की आदिवासी महिलाओं ने जनसुनवाई मैं पहुंच कर शराबी सरपंच रोजगार सहायक के खिलाफ मनमानी करने की आरोप लगाए। पंचायत सचिव सहायक सचिव एवं पांच पति के खिलाफ अभद्रता करने के भी गम्मभीर आरोप लगाए शिकायतकर्ता महिलाओं ने शिकायत आवेदन में बताया कि वे वार्ड क्रमांक एक की निवासी हैं
जब पंचायत से संबंधित कार्य
पंचायत से संबंधित कार्य लेकर जब पंचायत कार्यालय जाती है। सहायक सचिव पति पंच के द्वारा अपमानजनक शब्द बोलकर अपमानित किया जाता है महिलाओ द्वारा यह भी आराेप लगाया सहायक सचिव पंच पति रामजी लाल यादव जाति सूचक शब्द बोलेते हैं एव सरपंच शराब के नशे मैं चूर रहता है और पंचायत के कार्य पर ध्यान नहीं देता हैं और अपने ही ट्रैक्टर मिक्सर और अन्य संसाधनों के फर्जी बिल लगा रहा हैं
विज्ञापन सोपने वाले ग्राम बासी
ज्ञापन सोपने वालों में पंच रमेश, बसंती ,नविता