लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सागर में 61.70 फीसदी, हुआ मतदान,
लोकसभा चुनाव 2024 मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 62.28% मतदान, जानें जनता ने कहां कितने प्रतिशत दिए वोट
सागर की सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक हुआ मतदान
फीसदी, बैतूल में 67.97 फीसदी, विदिशा में 69.20 फीसदी, सागर में 61.70 फीसदी, भोपाल में 58.42 फीसदी, ग्वालियर में 57.86 फीसदी, मुरैना में 55.24 फीसदी, भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ.
Journalist Pradeep Kumar, सागर लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की वोटिंग के बीच मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 62.28 फीसदी मतदान हुआ. राजगढ़ में 72.08 फीसदी, गुना में 68.93 फीसदी, बैतूल में 67.97 फीसदी, विदिशा में 69.20 फीसदी, सागर में 61.70 फीसदी, भोपाल में 58.42 फीसदी, ग्वालियर में 57.86 फीसदी, मुरैना में 55.24 फीसदी, भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 65.79 और विजयपुर विधानसभा 66.22 प्रतिशत मतदान हुआ. शिवपुरी-गुना लोकसभा में पांच बजे तक 68.93 फीसदी मतदान हुआ. सागर लोकसभा में 61.70 प्रतिशत मतदान हुआ. आगर मालवा- राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में शामिल टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि, हरदा विधानसभा क्षेत्र में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
मध्य प्रदेश के दतिया में 63.11फीसदी रहा मतदान
दतिया में 63.11 फीसदी, सेवढ़ा में 58.06 फीसदी और भांडेर में 59.10 फीसदी मतदान हुआ. ग्वालियर जिले में शाम 5 बजे तक 56.70 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 19 जिलों के 20,456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 54.09 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में 19 जिलों के 20,456 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 54.09 फीसदी मतदान हुआ. मुरैना में 48.23%, भिंड में 44.18%, ग्वालियर में 49.60%, गुना में 60.16%, सागर में 53.08%, विदिशा में 59.87%, भोपाल में 50.16%, राजगढ़ में 63.69% व बैतूल में 59.63% मतदान हुआ.
सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान हुआ. आगर मालवा-राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 11 बजे तक हुआ 37.20 फीसदी, भिंड में 24 .46 फीसदी, शिवपुरी-गुना लोकसभा में 33.82 फीसदी, ग्वालियर लोकसभा में 32.56 फीसदी, दतिया में 30.47 फीसदी, सेवढ़ा में 29.30 फीसदी, भांडेर में 27.40 फीसदी, विदिशा लोकसभा सीट पर 32.64 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान इछावर में 39.2 फीसदी, सबसे कम सिलवानी विधानसभा में 14.99 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर में सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 32.09 और श्योपुर विधानसभा क्षेत्र 33.56 फीसदी वोटिंग हुई. बैतूल लोकसभा में शामिल हरदा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.09 प्रतिशत और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 31. 65 प्रतिशत मतदान हुआ. सीहोर विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 36.04 प्रतिशत मतदान हुआ. विदिशा लोकसभा के बुधनी में 38.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी मतदान हुआ. आगर मालवा-राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में 11 बजे तक हुआ 37.20 फीसदी, भिंड में 24 .46 फीसदी, शिवपुरी-गुना लोकसभा में 33.82 फीसदी, ग्वालियर लोकसभा में 32.56 फीसदी, दतिया में 30.47 फीसदी, सेवढ़ा में 29.30 फीसदी, भांडेर में 27.40 फीसदी, विदिशा लोकसभा सीट पर 32.64 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान इछावर में 39.2 फीसदी, सबसे कम सिलवानी विधानसभा में 14.99 फीसदी मतदान हुआ. श्योपुर में सुबह 11 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 32.09 और श्योपुर विधानसभा क्षेत्र 33.56 फीसदी वोटिंग हुई. बैतूल लोकसभा में शामिल हरदा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 31.09 प्रतिशत और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 31. 65 प्रतिशत मतदान हुआ. सीहोर विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 36.04 प्रतिशत मतदान हुआ. विदिशा लोकसभा के बुधनी में 38.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
Tags:
#sagarnews# hindinews#