सर धड़ से अलग कर हत्या,पहले दोस्त के साथ पी थी शराब, बाद में विवाद और फिर सिर काटकर हो गई हत्या,54 वर्षीय व्यक्ति सर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा।
अलीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव में बीती रात की घटना,विशाल सिंह को अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट,शरीर से सर को काटकर कर दिया अलग मौके पर पुलिस विवेचना में जुटी
अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य और एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम मौके पर सहित भारी पुलिस बल मौके पर प्रशासन जांच मे जुटी,आखिर बडे क्राइम छतरपुर मे क्यो हो रहे कारण...