ग्राम पंचायत सेमरा,अहीर के स्कूल प्रधानाध्यापक शिक्षक बहादुर यादव को किया गया निलंबित

सरपंच का अपमान कर खबर प्रसारित कराने वाला प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित 

बंडा - तारीख थी 15 अगस्त 2024 दिन था गुरुवार यानी स्वतंत्रता दिवस 


बंडा की ग्राम पंचायत सेमरा अहीर में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर पंचायत एवं शासकीय प्राथमिक शाला द्वारा प्रांगण में ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम पूर्व से ही किया जाता रहा है । जिसका संचालन प्राथमिक शाला के हेड मास्टर द्वारा किया जाता था 

इसी प्रांगण में पंचायत के जन्म प्रतिनिधि अधिकारी स्कूल स्टाफ सहित ग्रामीण एकत्रित होकर राष्ट्रीय पर्व मनाते थे

करीब दो वर्ष पूर्व सेमरा अहीर प्राथमिक शाला में प्रधान अध्यापक का प्रभार शिक्षक बहादुर यादव को मिला था 

15 अगस्त 2024 से दिन गुरुवार को कई जगह तेज बारिश हुई थी कई नदी नाली उफान पर भी थे बारिश होने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा था

राष्ट्रीय पर्व पर प्रभारी प्रधान अध्यापक बहादुर यादव द्वारा सरपंच को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया एवं स्वयं द्वारा ध्वजारोहण करते हुए सरपंच एवं सचिव के संबंध में पत्रकारों के समक्ष आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया था
जिसकी शिकायत सरपंच द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थी 

प्रधान अध्यापक द्वारा बोले गए अपशब्दों की खबरें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित की गई । इतना ही नहीं कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भी वीडियो अपलोड किए गए 

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 22 /9 /2024 को शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया 

जांच में यह स्पष्ट हो गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया ।
जिसको लेकर सेमरा अहीर प्रधानाध्यापक बहादुर यादव को निलंबित कर दिया गया है
सूत्र यह भी बताते हैं शिक्षक बहादुर यादव शिक्षक होते हुए भी राजनीतिक समावेश निर्मित करते हैं इतना ही नहीं इनको अपने शब्दों पर भी कंट्रोल नहीं रहता ।

Post a Comment

Previous Post Next Post