बंडा ब्लाक के शिक्षा अधिकारी BEO और BRC बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में व्यवस्था में लग रहे हैं पलीता

।                             BRC बंडा 
बंडा ब्लाक के शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षकों की मिली जुली भगत से बच्चों का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए हैं

शिक्षा अधिकारियों से जब व्हाइट लेने के लिए कॉल किया जाता है तो राजनीतिक दबाव  बता देते हैं अब पता नहीं इन्हें की यह जो मोटी पेमेंट ले रहे हैं वह पब्लिक के टैक्स से दी जाती है और उन्ह
 का भविष्य बर्बाद करने में लगे हुए हैं

खबर सागर जिले के ब्लाक से जुड़ी है जहां पर बंडा के शिक्षा  अधिकारियों का आलम शाही नजारा देखने को मिल रहा है बच्चों का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए हैं बंडा क्षेत्र की 5 से 6 स्कूलों की खबरें प्रसारित हुई जिन में कई प्रकार की अनियमिताएं पाएगी जैसे की चौक स्कूल में शिक्षकों का आना 12:00 होता है वही ग्राम पंचायत फतेहपुर में मैडम साहिबा का आने एवं जाने का कोई ठिकाना नहीं होता और बच्चों के साथ भेदभाव जातिवाद भी किया जाता है वहीं पर रामचंद्रपुर में मध्य भजन के नाम पर बच्चों के साथ बड़ी लापरवाही देखी जा रही है और स्कूलों में शिक्षक 11:00 बजे 12:00 बजे और 3:00 बजे भाग जाते है। इस संबंध में ब्लॉक के brc  को जब अवगत कराया गया तो साहब ने अपना पल्ला झाड़ने हुए शिक्षकों का बचाव करने लगे और शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अब अब स्कूले है  मनमाने रवैए से संचालित की जा रही है एक तरफ मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी एवं शिक्षा मंत्री जी भी बड़ी घोषणाएं करते हैं स्कूल 10:30 की जगह 10:00 बजे का नियम होने के बावजूद भी अधिकारियों की मिली जुली भगत से स्कूलों में बड़ी लापरवाही वर्ती जा रही है। अब इन जिम्मेदार अबू बाबूओ को गरीबों के बच्चों से क्या लेना देना क्योंकि उनके बच्चे तो प्राइवेट स्कूल में पड़ रहे है।इन का गरीबों के बच्चों से कोई मतलब नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post