। बंगाली डॉक्टर के कारनामे
यह तो कुछ बात नहीं बंगाली डॉ ने कल एक व्यक्ति को इंजेक्शन लगाया नरयावली विधानसभा में जब विधायक जी खेल महोत्सव का समापन कर रहे थे बंगाली डॉ ने इंजेक्शन दिया तो पिछवाड़ा सूज गया 🤔
खबर सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी है जहां पर झोला छाप डॉक्टरों के अनोखे कारनामे निकलकर आ रहे है। सागर जिले में ऐसी अनेकों घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन तिमोरिया मैडम की झोला छाप डाक्टरों को खुली छूट नजर आ रही है। अब लगता है। मैडम कोई बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं जब पत्रकार इनके पास बाईट लेने जाते है।
तो डाक्टरों पर कार्रवाई का झांसा देकर निकल जाती हैं। कार्रवाई करूंगी अब बगाली और चांदसी डॉक्टर जनता का इस प्रकार इलाज रहे हैं जिसका कोई ठिकाना नहीं है
सागर जिले मैं इन दोनों झोलाछाप डॉक्टरो के कारनामे काफी देखने को मिल रहे हैं। हर ब्लॉक में इन डॉक्टरो को बंगाली चांदसी के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने आप को किसी एमबीबीएस मुन्ना भाई फिल्म के अभिनेता से काम नहीं समझते और यह लोग लोगों का इलाज इस कदर करते हैं। अगर कोई इन पर इलाज के दौरान बड़ी घटना हो जाती है। तो यह अपना झोला उठाकर शटर बंद कर के कब भाग जाएं इनका कोई ठिकाना नहीं होता सागर जिले की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो का आशीर्वाद इन पर भरपूर बरस रहा है। लगातार घटनाएं घटित होती है। और इन्हें सूचित भी किया जाता हैं।
अस्पताल तो बंद होती है। पर कुछ समय के लिए अब न जाने मैडम साहिबा इन्हें कौन सी डिग्री बना कर दे देती है जिससे अस्पताल फिर से संचालित हो जाती है।