सत्ता पक्ष के पार्षद होने के बावजूद नहीं हो रही है कोई सुनवाई

ब्यूरो रिपोर्ट गोविंद राय
नगर पालिका मकरोनिया पार्षद प्रतिनिधि पुरानी मकरोनिया भागीरथ सब्जी वाले उनकी पत्नी वार्ड क्रमांक 17 पार्षद है प्रतिनिधि के रूप में पति भागीर सब्जी वाले नगर पालिका कम अन्य कर्मचारियों से बड़े परेशान है भारतीय जनता पार्टी पार्षद होने के बाद अधिकारी नहीं सुन रहे हैं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया नरवाली विधानसभा अपनी पीड़ा सुन चुके हैं मगर विधायक जी में नहीं सुनते कौन सुनेगा पार्षद प्रतिनिधि की और पार्षद की कहां जाएं जाएं तो जाएं कहां सुनने वाला कोई नहीं नगर पालिका की मूलभूत समस्याओं के लिए नाली पुल पुलिया सड़क विकास कार्यों को लेकर पार्षद प्रतिनिधि परेशान है नगर पालिका के पवन शर्मा सीएमओ है वह भी सुनने को तैयार नहीं या भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हैं हमारे यहां कोई नहीं सुन रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post