नरयावली विधानसभा क्षेत्र की नगना स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव के समापन मैं मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल जी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित



यावली विधानसभा की नगना ग्राम में चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन
 
विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित खेल महोत्सव के रंगारंग समापन अवसर पर व्यक्त किए।


इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सीरोठिया, हरिराम सिंह, डॉ.अनिल तिवारी, मिहीलाल अहिरवार, डॉ.राजेंद्र यादव, श्री देवेंद्र कश्यप, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्रीमती सपना तिवारी सहित एवं अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में छात्राएं प्रतियोगी मौजूद थे। 

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र कश्यप एवं समस्त पत्रकार साथियों को मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री लखन पटेल जी ने समस्त पत्रकार बंधुओ में समनित।

मंत्री लखन पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए खेल महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा और इसकी शुरुआत हमारे विधायक श्री प्रदीप लारिया ने की है। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और इसी के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। 

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना था।महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था जिनमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकशी सहित अन्य खेल शामिल थे।



श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप जी 
 को विधायक प्रदीप लहरिया जी द्वारा किया गया सम्मानित 

 मंत्री पटेल ने कहा कि इन खेलों में ग्रामीण खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल महोत्सव के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post