बंडा से संवाददाता (प्रदीप कुमार)
खबर सागर जिले की बंडा ब्लाक से जुड़ी जहां पर यूरिया खाद की समस्या से किसानों को छुटकारा मिल चुका है। इन दिनों बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल चुके हैं। एक बार फिर से किसान खाद लेने के लिए लाइन में लग चुके क्योंकि बरसात होने से किसानों को यूरिया खाद की अधिक आवश्यकता पड़ती है।किसानों ने बताया इस बरसात से हम लोग के लिए बहुत लाभ हुआ है। और बंडा क्षेत्र में यूरिया खाद की कोई समस्या नहीं है। हम लोग जब चाहे तब खाद लेकर चले जाते हैं। और समय पर खाद मिलने से हम किसानों के लिए काफी मुनाफा होगा।
खाद्य समिति प्रबंधक,
बंडा में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में
खाद्य समिति के प्रबंधक विनय कुमार एवं शिवागर मिश्रा जी ने बताया हमारे पास यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में रखा हुआ है। जिससे बंडा क्षेत्र के किसानों को कोई समस्या नहीं होगी
नैनो यूरिया का उपयोग।
प्रबंधक ने आगे बताया किसानों को यूरिया खाद के
साथ-साथ नैनो यूरिया का भी प्रयोग करना चाहिए यह भी गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक है। और अन्य फसलों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। जिससे किसानों को काफी मुनाफा हो सकता है।
प्रबंधक विनय कुमार जी ने बताया बीते दिनों DAP खाद की समस्या बंडा क्षेत्र में बनी हुई थी पर बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष कम समस्या बनी थी समस्या का मूल कारण है।किसानों को एक साथ डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है।और हम लोग के पास डीएपी खाद होने के बावजूद भी क्षेत्रीय किसान एक साथ लंबी-लंबी कतारे लग जाती है।जिससे माहौल बिगड़ने लगता है। और किसानों को संभालना एवं उन्हें सही समझायस देना हम लोगों का कर्तव्य होता है।और उन्हें सही टाइम पर खाद प्रधान करना