सागर,
यह खबर सागर जिले की मकरोनिया से जुड़ी है। जहां पर आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव का दंडोरा पिट चुका है।इसी दौरान मकरोनिया चौराहा एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक पत्र डला मिल यह पत्र कोई साधारण पत्र नहीं है। वह पत्र कुछ खास कहानी बयां कर रहा है। कवरेज के दौरान मकरोनिया चौराहे एचपी पेट्रोल पंप के सामने पत्र उल्ट पलट जमीन में पैरों तारे दिखाई दिया। जब उस पत्र को संवाददाता ने पड़ा तो एक ऐसे नेता की कहानी बाय कर रहा था।
लगातार अखबारों में भी पार्टी बदलने वाले नेता की खबरें सुनने को मिलते हैं लेकिन गजल तो तब हो गया जब बीजेपी के कार्यकर्ता का चिट्ठा जमीनी स्तर पर मकरोनिया चौराहे पर यह पत्र लोगों के बीच कुछ खास बातें बयां कर रहा है।
भाजपा के किस नेताजी या कार्यकर्ता की बात उस पत्र में की जा रही है जाने के लिए पत्र को ध्यान से पड़े।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#