" NCC कैडेट्स ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया, राय हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर"

सागर/मकरोनिया।
मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल में रविवार को सिटी ब्लड बैंक के तत्वावधान में 3 MP सिंगल एनसीसी बटालियन मकरोनिया द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया और समाजसेवा का संदेश दिया।
शिविर में सूबेदार जितेंद्र कुमार,सूबेदार टी. बी. थापा, हवलदार थिनली नोरबू सहित समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस सफल आयोजन के पीछे सिटी ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजय सिंह का मार्गदर्शन और मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता सिंह के अथक प्रयास अहम रहे। शिविर की संपूर्ण व्यवस्था सिटी ब्लड बैंक के कार्यकर्ताओं ने संभाली जिसमें चंद्रप्रकाश, दीपक कुर्मी, समर्थ, सौरभ, राजा, मातादीन, अमित, अंजली, शिवम, अभिषेक, ललित सहित पूरे स्टाफ ने सक्रिय योगदान दिया।

यह रक्तदान शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में सामाजिक ज़िम्मेदारी और देशसेवा की भावना का ज्वलंत उदाहरण बनकर सामने आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post