सागर -: नरयावली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ईशुरवारा में सरपंच पति रश्मि लखन राय की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सरपंच पति मां बहन की गालियां और मारो मारो परिवार सहित चिल्लाते दिखाई दे रहे हूं, और उल्टा पीड़ित पर झूठा केस बनाने सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दरबार में महिला सरपंच और उनके पति धरने पर बैठ गए,दरअसल पूरा मामला नरयावली थाना अतंर्गत ईशुरवारा पंचायत का है,जहां फरियादी शैलेंद्र विश्वकर्मा ने सरपंच पति लखन राय और परिवार के कुछ लोगों पर मारपीट करने मामला दर्ज कराया है,जिसमें शैलेंद्र विश्वकर्मा के बताएं अनुसार अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी चालक से पूछताछ कर जिला प्रशासन से अवैध उत्खनन की शिकायत करने को कहां, तो दूर खड़े सरपंच पति रश्मि लखन राय सुनकर भडक गए और चालक से पूछताछ कर रहे युवक से बहस बाजी करने लगे, और उसका मोबाइल छीन कर मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारो मारो चिल्लाने लगे, जहां सरपंच पति ने अपनी पत्नी रश्मि और परिवार के कुछ लोगों को बुलाकर युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी, जहां युवक ने सरपंच पति रश्मि लखन राय पर पुरानी सरपंची को लेकर मारपीट करने के भी आरोप लगाए है, जिसका युवक ने नरयावली थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है,