ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक
सागर की उपनगरिये मकरोनिया स्थित सदभावना नगर में होने जा रही है भव्य श्रीमद भागवत कथा इस भागवत कथा के आयोजक समस्त राठौर परिवार सदभावना नगर है और ये भागवत कथा स्वर्गीय श्री राजेश राठौर जी की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कराई जा रही है और कलश यात्रा कल यानी कि 10 जुलाई को निकाली जाएगी उसके पश्चात भागवत कथा का शुभारंभ होगा आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह है इस भागवत कथा में शामिल होकर धर्म लाभ अवश्य लेवे