सागर में अचानक बसों को रोका गया ऑपरेटरो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा पुराने बस स्टैंड को लौटाने की लगाई गुहार

  संवाददाता (प्रदीप कुमार)
सागर में कलेक्ट्रेट के सामने बस चालक ऑटो चालक एवं व्यापारी एवं आम जनता ने कलेक्टर के नाम  ज्ञापन सोपा वहीं पर ऑटो चालक वाहन चलाको ने पुराना बस स्टैंड वापस देने के लगाए नारे
।                 कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन
संतोष पांडे जिला अध्यक्ष एसोसेसियां सागर 
वहीं पर जिला अध्यक्ष संतोष पांडे जी ने बताया जब से नए बस स्टैंड का उद्घाटन हुआ है जिससे लोगों की रोजी-रोटी छीन ली गई है सूत्रों के मुताबिक बता दें बस स्टैंड पर पानी तक की व्यवस्थाएं नहीं हैं और लोगों को बस स्टैंड जाने में ₹50 खर्च करने पड़ते हैं और नए बस स्टैंड बनने से कई प्रकार के टैक्स लगने भी चालू हो गए हैं जिससे वाहन चलाने में काफी समस्याएं हो रही हैं डीजल का खर्चा नहीं निकल रहा है  सागर की जनता बड़ी परेशान है क्योंकि सागर में बस स्टैंड के अलावा कहीं भी स्टाफ नहीं है और डिग्री कॉलेज के बच्चों को ₹50 खर्च करके सिविल लाइन आना पड़ता है।
सागर में अचानक बस ऑपरेटर द्वारा बसों को रोक कर धरने पर बैठ गए जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा बस ऑपरेटर एवं सागर जिले के व्यापारी लोगों ने जमकर नए बस स्टैंड का विरोध करते हुए कहा हमारे लिए न्यू बस स्टैंड से कोई प्रकार का मुनाफा नहीं हुआ है इसके चलते न्यू बस स्टैंड पर ना ही हमारी दुकान है न हीं बस चालकों को सवारी नहीं मिलती हैं।उसी के चलते आज हमने कलेक्ट के सामने कलेक्टर साहब के नाम ज्ञापन सोपा है बस स्टैंड को हमने प्रशासन के कहाँने पर न्यू बस स्टैंड पर जाने पर निर्णय लिया था लेकिन उस  बस स्टैंड से लोगों को घंटा घंटा वेट करना पड़ता है ना ही पानी की सुविधा नहीं कोई प्रकार की खाने पीने जैसे सामग्रियां उपलब्ध नहीं है।
जब न्यू बस स्टैंड पर आम लोगों से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि आज सागर में अचानक ही बसे रोक दी गई इसकी सूचना पहले से हम लोग को नहीं दी गई और आज हम लोग सुबह से ही बस स्टैंड पर बैठे हुए हैं और अभी तक कोई भी बस नहीं आई है क्योंकि बस ऑपरेटर ने पुराने बस स्टैंड को लौटने की मांग रखी है जिसके चलते आज बसों को रोका गया है वहीं पर जिला अध्यक्ष ने बताया जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह है आंदोलन चलता रहेगा प्रशासन से एवं जिला कलेक्टर से निवेदन है की इन समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाए।
लोगों ने बताया सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर कई प्रकार का भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है और लोगों का रोजगार भी छीना जा रहा है पुराने बस स्टैंड पर लोगों की रोजी-रोटी चलती थी लेकिन अब₹100 कामना भी बड़ा मुश्किल काम हो गया है और स्कूल कॉलेज के बच्चों को जहां पर ₹20 में बंडा पहुंचे जाते थे वहीं पर अब ₹100 देने पड़ते हैं जिससे बच्चों में आक्रोश देखने को मिला। जहां पर सिटी बस की बात की जाती है तो उनका चले का तो कोई ठिकाना नहीं होता और बच्चों को ऑटो रिक्शा के धक्के खाने पड़ते हैं और मोटा किराया भी देना पड़ रहा है।
जनता ने पुराने बस स्टैंड को वापस दो के लगाए नारे

Post a Comment

Previous Post Next Post