सागर, : मकरोनिया क्षेत्र में रात्रि के समय सूने घरों में चोरी की लगातार हो रही वारदातों के पीछे सक्रिय एक शातिर चोर को मकरोनिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोने-चाँदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।
30 अप्रैल को गौर नगर निवासी संजय भारती ने अपने घर से सोने-चाँदी के जेवर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह 12 मई को कृष्णानगर निवासी महिमा तिवारी और 18 मई को गौर नगर निवासी देशराज सिंह ने भी चोरी की अलग-अलग वारदातों की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। तीनों ही मामलों में चोर घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात और नकदी चुरा ले गया था।
चोरी की इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीलम चौधरी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों, स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम और पुलिस कंट्रोल रूम की मदद से आरोपी की पहचान की।
पुलिस ने आरोपी पंकज भार्गव पिता राममूर्ति भार्गव, उम्र 23 वर्ष, निवासी कृष्णानगर मकरोनिया को 19 मई को गिरफ्तार किया। आरोपी की बहन रितिका उर्फ मोनिका भार्गव की भी संलिप्तता सामने आई है। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चाँदी के जेवरात बरामद कर लिए गए हैं। न्यायालय में पेशी के उपरांत आरोपी को केन्द्रीय जेल सागर भेज दिया गया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान, सउनि. काशीराम, प्र.आर. प्रशांत रावत, विनोद यादव, जगदीश सैंगर, अतुल दुबे, देवेन्द्र यादव, शुभम विश्वकर्मा, शिव शंकर एवं सोनू गौतम की विशेष भूमिका रही।