एमपी बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर कसी कमर, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश

MP Board Exam 2024: स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश की ओर से राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं अविभावकों सहित सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सभी स्टूडेंट्स इन नियमों के ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि वे किसी भी समस्या में न फंसे और उनकी किसी भी प्रकार की हानि न हो। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा

    मध्य प्रदेश माध्यमिक  शिक्षा मण्डल के : निर्देश 
  1. एमपी बोर्ड ने एग्जाम को लेकर जारी किये निर्देश।
  2. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक होंगी आयोजित।
  3. 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक होंगी आयोजित।
एजुकेशन । माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की जा चुकी है। टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक करवाया जायेगा वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक संपन्न करवाई जाएंगी।

बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है ।और साथ ही नकल विरोधी परीक्षा करवाने के लिए राज्य के सभी जनपदों के कलेक्टर्स को एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।

छात्र-छात्राओं के अविभावकों से की गयी ये अपील

स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी की ओर से छात्रों और अविभावकों से ये अपील की गयी है कि उनके पास पेपर लीक संबंधी कोई भी प्रस्ताव सोशल मीडिया या अन्य साधनों से प्राप्त होते हैं तो वे इस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। वे इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दे सकते हैं।

इन सोशल मीडिया ग्रुप के खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल रूप से कार्रवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को इस मामले में सजग रहने और विधार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post