ताजा मामला 22 जनवरी 2024 समय 5:10 से 5:15 के बीच सागर के जिला न्यायालय परिसर में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं ।जहाँ लोक अभियोजक राम अवतार तिवारी ने जिला न्यायालय के भीतर न्यायालय कार्यालय समय में पत्रकारिता देश के चौथे स्तंभ पत्रकार और न्यायपालिका के सबसे मजबूत स्तंभ पर अधिवक्ता ने पत्रकार पर हमला किया और गालियां देकर जान से मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर सागर के पत्रकार संघो ने एक जुटता दिखाई है। और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के संभागीय चुनाव कलेक्टर प्रभारी भूपेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर सभी मामलों पर ध्यानाकर्षण किया हैं। पत्रकारों ने बताया कि पंकज सोनी एक जिम्मेदार पत्रकारों हैं। उन पर हमले से सभी चिंतित और स्तब्ध हैं। वहीँ आम जनता और पक्षकार इस घटना से भयभीत हो गए हैं। पत्रकार पंकज सोनी ने बताया कि न्यायालय जाने से डरने लगे हैं। जिला लोक अभियोजन की न्यायालय के भीतर गुंडागर्दी के बाद शहर में भी सनसनी फैल गई है। और लोग अब जिला न्यायालय में जाने से डरेंगे। ऐसे में आपसे ( पूर्व मंत्री) इस घटना को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने और जिला लोक अभियोजक को उसके पद से हटाने और उनकी सनद खत्म करने की बात रखी गई।
जिस पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाने और पत्रकारों द्वारा की गई मांगों को तुरंत पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना को बेहद निंदनीय बताया। ज्ञापन देने वालों में शहर के सभी पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि जल्दी ही सभी मामलों पर उचित कार्यवाईयाँ नही होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#