दरअसल यह घटनाक्रम सागर जिले की शाहगढ़ थाना से जुड़ा हुआ है।जहा पर
राशन दुकान में ड्यूटीरत कर्मी पर एफआईआर के विरोध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपने पहुचे सेकड़ो ग्रामीण।
शाहगढ़ थाना अंतर्गत भटा जोर तिगड्डा जहाँ का यह पूरा घटनाक्रम है।अब आपको बता दे की भटा जोर तिगड्डा पर 13 तारिक को तकरीबन 3:30 बजे कुलदीप अपनी निजी वाहन से अपने घर जा रहे थे। साथ मे बहादुर भी उस गाड़ी में सबार थे और सामने से अभिषेक और नीलेश एवं देवेंद्र अपने दो पहिया वाहन से अपने घर की ओर जा रहे थे।इसी बीच आपस मे भिड़ंत हो गई और इसी सड़क हादसे में अभिषेक एवं नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गए एवं सोमबार को ग्राम झडोला और जासौड़ा के सेकड़ो ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने राशन वितरक का चार्ली यादव को झूठे केश में फसाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा है।ग्रामीणों ने बताया कि 13.फरवरी को ग्राम में हुई एक घटना में चार्ली यादव का नाम पुलिस द्वारा जोड़ दिया गया जबकि घटना के दिन उचित मूल्य की राशन दुकान में ग्रामीणों को चार्ली यादव द्वारा राशन वितरित किया गया जिसके हम सेकड़ो लोग गवाह है।साथ है राशन दुकान की पीओएस मशीन में भी दिनभर उपस्थित होने का रिकॉर्ड भी उपलब्ध है। मगर पुलिस ने उनका नाम एफआईआर में जोड़ दिया।
वहीं पर हमारे संवाददाता से bartalav के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिस दिन की यह सड़क घटना हुईं है।उसे दिन चाली यादव राशन वितरण की दुकान पर उपस्थित थे। ग्रामीणो ने राशन की पावती भी सबूत के तौर पर पेश की।
ज्ञापन देने आए ग्रमीणों ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुनर जांच का आश्वासन दिया है।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#