दिन दहाड़े दुकान में घुस कर धारदार हथियारों से किया हमला
ब्यूरो रिपोर्ट नवीन रजक
सागर की उपनगरिये मकरोनिया में सुयस हॉस्पिटल के ठीक सामने शिव कुमार पांडेय जो कि किराना की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते आज दोपहर तकरीबन 12:30 बजे महेंद्र पटेल और उनके 3 अन्य मित्र आय और धार दार हतयारो से हमला कर दिया जिसमें शिव कुमार पांडेय को गंभीर चोट आई है और फिर उन्हें तत्काल मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इलाज चालू किया गया मकरोनिया थाना प्रभारी ने विवेचना करते हुए धारा 452/294/323/324/34 पर कायमी की है