शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराली में आदिवासी बालिकाओ के लिए पांच द्विवसीय कथा वाचन (विज्ञान फिक्शन) का शुभारंभ किया गया.
श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान सागर के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराली में आदिवासी बालिकाओ के लिए पांच द्विवसीय कथा वाचन (विज्ञान फिक्शन) का शुभारंभ किया गया...सागर। श्रम शक्ति महिला सेवा संस्थान सागर के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराली में आदिवासी बालिकाशो के लिए पांच द्विवसीय कथा वाचन (विज्ञान फिक्शन) शुभारंभ किया गया... कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सागर, उपाध्यक्ष जिला सदस्य, एवं भारती भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला सदस्य जिला पंचायत सागर, ने किया... कार्यक्रम की अध्यक्षता डाँ. दिवाकर राजपूत समाज शास्त्र विश्वविद्यालय सागर एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य एम डी त्रिपाठी सागर द्वारा की गई... छात्राओं कार्यक्रम के सभी सहभागियों को विज्ञान कौशल विकास सदाचार एवं विज्ञान की लोकप्रियता के बहाने संबंधी चुचीर, उद्बोधन दिया गया... कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीकृष्ण शर्मा, उत्काए विद्यालय, छात्रवास अधीक्षक जीनती अनीता लेखन सिंह ठाकुर, राजेश सहित समस्त गिसक डॉ श्री दिवाकर राजपूत समाजशास्त्र जा आपके लठम पारा अवसर विश्व के कार्य मिलाकर कार्य आता है... को करना व आप क्या सोचकर कान करते आपू अपने लक्ष्य को विद्यारित करनेको हमारे पासू इतनी आजी हो सकती, है। कि जितना सोच सके उतना कार्य गुर सकते हैं। नने हमें केवल ज्ञान रास्ता दिखाता है... हमें उक्ष ज्ञान मगर हम चलन क रास्ते पूर या किसी जानकारी कल लिये जिज्ञासु बनना नवाचार के द्वारा सकारात्मक द्यालय विकाइत का पढता है... नावाचार में सकारात्मक साधु नैतिक मूल्यों एवं विकास संभव है... आदशाचार का विज्ञान तभी संभव है...नव शिक्षक नवाचार के शिक्षण विधियों एवू. पढ़ाने नवान मैं नवीनू. लोक को प्रयोग में लिये जिससे छात्रा को उन कौशलों से निखार ला सकते है...
Tags:
sagar news