रतनपुरी। गांव सठेड़ी स्थित पेट्रोल पंप के निकट सड़क पर खड़े गन्ने के ट्राॅले को बचाने के प्रयास में घने कोहरे के कारण तीन ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गए। तीनों ट्रकों के चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक ट्रक में लदे सैकड़ो मुर्गे भी ट्रक के नीचे दबने से मर गए।
रतनपुरी क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब 12 बजे शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राले में पंक्वर हो गया। इस कारण ट्रैक्टर चालक ट्राॅले को सड़क पर ही खड़ा छोड़कर वहां से चला गया। घने कोहरे के कारण सड़क पर खड़े गन्ने से लदे ट्राॅले को अन्य वाहन चालक नहीं देख सके। इसके फलस्वरूप एक के बाद एक कई ट्रक इस ट्राले से बचने के प्रयास में सड़क किनारे पलटते गए। जिला रामपुर निवासी ट्रक चालक शाकिर और क्लीनर महमूद पशु आहार लेकर पंजाब के खन्ना शहर से कांशीपुर जा रहे थे। चालक शाकिर अंधेरे में कोहरे के कारण सड़क पर खड़े गन्ने के ट्राले को नहीं देख सका और ट्रक गन्ने के ट्राले से बचने के प्रयास में सड़क किनारे खाई में पलट गया। इसमें चालक और क्लीनर घायल हो गए।
कुछ देर बाद मुरादाबाद से पानीपत कपड़े लेकर जा रहा डीसीएम भी इसी ट्राले से बचने के प्रयास में सड़क के दूसरी ओर पलट गया। इसमें चालक सोनू पुत्र सोमपाल निवासी पानीपत घायल हुआ।
इसके कुछ देर बाद मीरापुर निवासी डीसीएम चालक नवाब और क्लीनर अफजाल व मोनिश के साथ करनाल से मुर्गे लेकर मीरपुर जा रहा था। कोहरे के कारण चालक नवाब सड़क पर खड़े ट्राले को नहीं देख सका और मुर्गों से लदा डीसीएम सड़क किनारे खाई में पलट गया। इसमें चालक नवाब, क्लीनर अफजाल और मोनिश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर गाड़ी मालिक मीरापुर निवासी शहजाद मौके पर पहुंचा।
इसके कुछ देर बाद मीरापुर निवासी डीसीएम चालक नवाब और क्लीनर अफजाल व मोनिश के साथ करनाल से मुर्गे लेकर मीरपुर जा रहा था। कोहरे के कारण चालक नवाब सड़क पर खड़े ट्राले को नहीं देख सका और मुर्गों से लदा डीसीएम सड़क किनारे खाई में पलट गया। इसमें चालक नवाब, क्लीनर अफजाल और मोनिश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर गाड़ी मालिक मीरापुर निवासी शहजाद मौके पर पहुंचा।
ग्रामीणों द्वारा मुर्गे की लूट