शहडोल। कलेक्टर श्रीमति वंदना वैध ने आज जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत लालपुर के ककरहाई टोला का निरीक्षण किया ।।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महलाओ को समझाएं देते हुए कहा कि ठंड के मौसम निमोनिया की बीमारी छोटे बच्चों को होती है निमोनिया होने पर अपने नजदीक स्वास्थ केंद्र डॉक्टर की सलाह से उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को निमोनिया होने पर दागे नहीं न ही कोई किसी के बहकावे मैं आकर दागे, दागने बच्चों के स्वस्थ पर काफी प्रभाव पड़ता है और रोग प्रतिरोध क्षमता भी काम होती हैं।
इस निरीक्षण में कलेक्टर के साथ महिला सचिव और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।।