दरअसल यह खबर सागर जिले की कोतवाली थाने से जुड़ी है। जहां पर कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात को युवक की निर्बल हत्या कर दी गई मृतक की पहचान अमित दुबे चकरा घाट निवासी के नाम पर की जा रही है।जहां पर मृतक के तीनों आरोपी नाबालिक बताए जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया है।
Sagar police prashasan
कोतवाली सागर।
मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह क्षेत्र वासियों एवं परिजनों ने कोतवाली के सामने सब रख कर भव्य रूप में किया चक्कर जाम। वहीं पर क्षेत्र वासियों ने कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली पर लगाए गंभीर आरोप। दरअसल क्षेत्र वासियों ने पुलिस प्रशासन पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा यह कोतवाली थाने की पहली घटना नहीं है यहां पर हर बार कई घटनाएं सामने आती रहती हैं इस पर पुलिस प्रशासन कोई हामी नहीं भारती।
वहीं पर मृतक के परिजनों ने पत्नी को नौकरी और 5 लाख मुआवजा राशि की मांग करते हुए कहा और तीनों आरोपियों के घरगिराने की मांग भी राखी और तीनों आरोपीओ को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही।
वहीं पर क्षेत्रिये महिलाओ में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश देखने को मिला महिलाओं ने पुलिस प्रशासन पर चूड़ियां फैकी और कहा कि तुम चूड़ी पहन लो क्योंकि जब कोतवाली थाने से 2 गज की दूरी पर हत्या की वारदात सामने आती है। और महिलाओं ने कहा कि तुम खड़े-खड़े देखते रहते हो
वहीं पर क्षेत्र वासियों ने भी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन सरकार कि नियमों का पालन कोतवाली पुलिस नहीं करती वहीं पर हमारे संवाददाता से वारतलब के दौरान क्षेत्र वासियों ने बताया कि पुलिस से इन गुंडों मवलियो में के साथ उठाना। बैठना बना रहता है।इन्हें शराब पीते कई बार देखा गया है। इन्हीं से मिलकर गुंडे मवाली घटना को अंजाम देते हैं।
वहीं पर अतिरिक्त पुलिस आरक्षक लोकेश सिन्हा अजय तिहरिया की समजाहिस के बाद तमाम मांगों का आश्वासन रखते हुए चक्कर जाम को खोला गया।
वहीं पर एसडीएम विजय डारिया ने बताया कि जल्द से जल्द इन तीनों आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी अगर यह घटना सही पाई जाती है। मकान तोड़ने और तमाम मागो को पूरा किया जाए गा
वहीं पर एडिशनल एसपी ने बताया की तीन आरोपियों में से एक का क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया गया है।वहीं पर बताया गया कि अगर पुलिस आरक्षक भी दोषी पाए जाते हैं। तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
Tags:
#sagarNews#Hindinews#