लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिलेगी
इंडिया नेशन सर्वे के मुताबिक, आज की स्थिति में लोकसभा चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीए को 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 सीटें जाने का अनुमान है। यानी कि भाजपा को झटका लग सकता है।और एक सीट का नुकसान हो सकता है। बता दें कि 2018 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 29 में से 28 सीटें हासिल की थी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी कैबिनेट मंत्रियों ने किया बाद दावासर्वे जारी होने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दावा किया है। कि हम पूरी 29 की 29 सीटें जीतेंगे. वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने भी 29 सीटें जीतने का दावा किया। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन-29 पर काम कर रही है।
लोकसभा चुनाव
इंडिया नेशन सर्वे के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं।तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 38.2 प्रतिशत, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 58.2 प्रतिशत मिल सकते हैं.
जाने मध्य प्रदेश की जनता के विचार। किसका होगा पलरा भारी
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस केवल 1 ही सीट जीत पाई थी। प्रदेश में केवल छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है, जहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।बीजेपी ने इस बार मिशन-29 को जीतने का लक्ष्य रखा है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है, अब देखना होगा कि बीजेपी कमलनाथ के गढ़ को भेदकर मिशन-29 के लक्ष्य को जीत पाएगी या फिर कांग्रेस बाजी मारेगी. मध्य प्रदेश से जुड़ा सर्वे आपको बताएंगे.