पटरिया पर उतरे किसान ट्रेनों के थमे पहिए समर्थन मूल्य एवं MSP को लेकर किसान आंदोलन। केंद्र सरकार से मागे पूरी करने को लगाए नारे

पटरियों पर उतरे किसान ट्रेनों के पहिए थमे समर्थन मूल्य सहित कई मांगों पर अड़े आंदोलनकारी।
।                         किसान आंदोलन 
किसानों ने रेल रोको आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार पर एमएससी से लेकर और कई अन्य मांगों को पूरा करने के वा केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी। वहीं पर किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर किसानों के साथ अत्याचार ढारही है।
पंढेर बोले मांगे पूरी होने तक रहेगा !
 किसान आंदोलन प्रदर्शन जारी

अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन पिछले 1 महीने से लगातार जारी है।किसानों ने रविवार को रेल रोको आंदोलन का आगाज किया उनका कहना है। कि सरकार जानबूझकर उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है।आज दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी रहा वहीं किसानों ने ऐलान किया था कि वह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा ट्रेनों को रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग के पास ही रोका गया किसान संगठन की नेता ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है। केंद्र के साथ हुई बैठक में भी हमारी मांगों के प्रति कुछ नहीं किया उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की किसान कह रहे हैं।कि वह किसा नो की सारी बातें मान चुकी है।जो कि सरासर झूठ है। किसनो की केंद्र सरकार के साथ हुई सभी बैठे हैं। बहलाने फुसलाने का काम कर रही  है। वहीं 4 घंटे तक चलने वाले आंदोलन के दौरान किसानों ने आम जनता से घर से बाहर न निकलने की अपील की थी

4 घंटे तक चला  किसानों का ट्रेन रुको आंदोलन आम जनता से बाहर ना निकल ले की अपील।
4 घंटे की रेल रुको आंदोलन में किसानों ने पंजाब के कई जिलों के रेलवे स्टेशनों पर धरना दिया रेलगाड़िया ट्रैक पर ही खड़ी रही यात्रियों ने रेल मार्ग की अन्य मार्ग का सहारा लिया किसान संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मांगे सुनने को कहा किसान नेता सरवन से  पंढेर ने कहा कि जब तक हमारी मान गए पूरी नहीं हो जाती हम अपना विरोध जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि आदर्श आचार्य संहिता के क्रियान्वय से हमारा कोई लेना देना नहीं है उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि जब हमने यह विरोध शुरू किया था तो हमें पता था कि हम 40 दिनों में यह विरोध नहीं जीत पाएंगे हम अपनी ताकत बढ़ाना जारी रखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post