सागर लोकसभा क्षेत्र से चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के 21 पेज के शपथ पत्र मैं से 13 मैं केवल धन संपत्ति का ब्योरा

।                 लोकसभा चुनाव 2024
सागर ,लोकसभा क्षेत्र के इतिहास में चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा सबसे अमीर प्रत्याशी महाअष्टमी के दिन पहला नामांकन पत्र जमा किया वहीं पर आपको बता दें 21 पेजों के शपथ पत्र में 13 पेज में उनके संपत्ति का विवरण दर्शाया गया जो की गुड्डू राजा की कुल संपत्ति का विवरण 50 करोड़ से अधिक बताया गया है।जिसमें गुड्डू राजा के नाम पर एक भी गाड़ी उनके नाम पर नहीं। जानकारी के मुताबिक गुड्डू राजा चंद्रभूषण सिंह बुंदेला जी के साथ एक्सयूवी गाड़ियां के जैसा काफिला साथ में रहता है।
             सागर लोकसभा चुनाव 2024
सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण बुंदेला गुड्डू राजा बुंदेला जी ने महाअष्टमी के दिन पहला नामांकन पत्र जमा किया । इसके पहले भी बगैर किसी सोर सरावे के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य के कोर्ट में पहुंचे जहां पर उन्होंने जो नामांकन पत्र जमा किया है। उसमें 21 पेज शपथ पत्र के संलग्न है।और इनमें से 13 पन्नों पर गुड्डू राजा और उनकी पत्नी और बिटिया की चल संपति अचल संपत्ति का ब्योरा है। शपथ पत्र के अनुसार ग्रेनाइट किंग गुड्डू राजा के परिवार के पास 50 करोड रुपए से अधिक की  चल संपत्ति है। इसके हिसाब से चंद्रभूषण सिंह गुड्डू राजा बुंदेला सागर के संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अब तक के सबसे अमीर प्रत्याशी बन गए हैं।उनके पहले भी कुछ एक प्रत्याशी संपन्न श्रेणी में थे लेकिन उनकी चल अचल संपत्ति दो अंको में  करोड़ों रुपए नहीं थी।
सागर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बिटिया रानी के हैं कर्जदार खुद के नाम पर नहीं है एक भी गाड़ी।

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा के  शपथ पत्र में दिलचस्प जानकारी देखने को मिली है, जिसमें पहली गुड्डू राजा के नाम पर एक भी वाहन नहीं है, जबकि उनके काफिले में रेड एंड व्हाइट एक्सयूवी का काफिला सामने रहता है,दूसरी यह की गुड्डू राजा अपनी बिटिया के कर्जदार हैं, शपथ पत्र में दर्शाई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री खुशी बुंदेला से 70 हजार रुपए का लोन लिया है, इसके अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं व परिचतो से 1.27 करोड रुपए वह पत्नी सीमा बुंदेला ने 14 पॉइंट 78 करोड रुपए का कर्ज ले रखा है। गुड्डू राजा के खिलाफ कोई भी फौजदारी केस नहीं है,अवैध उखनन का एक मामला प्रयागराज हाईकोर्ट में विचारधीन है हालांकि सेशन कोर्ट ललितपुर से वे इस प्रकरण वर्ष 2002 में बरी हो चुके हैं,

ऑस्ट्रेलिया से गुड्डू राजा और उनके पारिवारिक मित्र यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के साथ ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की।

शपथ पत्र के अनुसार 50 वर्षीय गुड्डू राजा ने ग्वालियर से 1991 में इंटर और झांसी से 1993 में इंटर मीडियट परीक्षा सीबीएसई के बोर्ड के मध्य से पास की इसके बाद वह करीब 4 साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहे जहां के मेलबर्न  शहर से गुड्डू राजा ने सेल्स मार्केटिंग और बिजनेस में डिप्लोमा हासिल किया चंद्रभूषण  गुड्डू राजा बुंदेला किसी जमाने में यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव के पारिवारिक मित्र रहे अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया में रहकर साथ पढ़ाई की है।बाद में राजनीतिक जमीन की तलाश में गुड्डू राजा सपा को छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया वहा भी बात नहीं बनी तो 6 महीने पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस में आ गए गुड्डू के पिता।
।          सागर लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा
सुजानसिंह बुंदेला दो बार कांग्रेस के टिकट पर ललितपुर झांसी संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं, पूर्व  पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी के काफी करीब रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post