सौरई मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी प्रदूषण एवं बीमारियों को दे रही है खुली चेतावनी। समाजवादी पार्टी फैक्ट्री को लेकर अनुविभागीय दंड अधिकारी बंडा को ज्ञापन सौंपेगी

।            प्रदेश महासचिव  राजेश आठिया बंडा
समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार बंडा नगर के नजदीक सोरई ग्राम में स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी के खिलाफ सतत आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें पोस्टकार्ड अभियान से लेकर ज्ञापन एवं अन्य तरीके से फैक्ट्री से हो रहे नुकसान को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है साथ ही फैक्ट्री बंद की जाए को लेकर लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं 

इसी प्रक्रिया के तहत।         दिनांक  31/ 5./2024।        दिन शुक्रवार को 

समय दोपहर 12 वजे 

समाजवादी पार्टी फैक्ट्री को लेकर अनुविभागीय दंड अधिकारी बंडा को ज्ञापन सौंपेगी अतः समस्त समाजवादी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आम जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन को सफल बनाएं 

निवेदक --राजेश आठिया बंडा  निवर्तमान प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी मुलायम यूथ ब्रिगेड मध्य प्रदेश।

वहीं पर बंडा क्षेत्र की जनता एवं ग्राम सोरई के जो लोग फैक्ट्री में कार्यरत हैं उन लोगों द्वारा बताया गया ठेकेदार द्वारा हम लोगों से 12 घंटे की ड्यूटी के बाद हम लोगों का हक मारा जा रहा है बाहर के लोगों के लिए अच्छी खासी सैलरी दी जाती है लेकिन हम लोगों के लिए सिर्फ मेहनत ही हाथ नहीं लगती हमारे क्षेत्र का लगातार नुकसान हो रहा है और गंभीर बीमारी भी पनप रही है। जब लोकल के लोग पेमेंट बढ़ाने की बात करते हैं तो ठेकेदार एवं मैनेजर द्वारा खुली धन भी दी जाती है कि तुम लोगों को कम से निकाल देंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post